spot_img

तेज़ आंधी ले उड़ी Asbestos की छत, नीचे बैठे तीन बच्चे सहित पांच घायल

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर।

शुक्रवार की शाम देवघर जिले में आयी तेज आंधी बारिश व ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचायी.

देवीपुर थाना क्षेत्र के रामूडीह पंचायत के कपसिया मोड़ पर अचानक आए आंधी-तूफान से भागीरथ मरी का घर बूरी तरीके से तहस-नहस हो गया. अचानक छत व दिवार की इंटें टूट जाने के कारण घर में रह रहे तीन बच्चे सहित पांच लोग जख्मी हो गये. जिसमें दो महिलाएं शामिल है. सभी का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में किया जा रहा है.

गृह स्वामी ने बताया कि घर में सभी बैठे थे. तभी अचानक जोर से आंधी आई और पूरा घर का एस्बेस्टस उड़ा कर ले गया. ईट पत्थर सभी नीचे रूम में गिरने लगा, जिससे बच्चे और घर की महिलाएं घायल हो गई.

अभी पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए कोई भी घर नहीं बचा है. पड़ोसियों ने फिलहाल छत दिया है, लेकिन प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!