Reported by:जयदेव कुमार
पाकुड़।
पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त किरता गांव में गमछा के सहारे घर के बांस से लटक कर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है ।
मृतक की पहचान साहेब मरांडी तीस वर्ष के रूप में की गयी । मिली जानकारी के अनुसार मृतक साहेब हांसदा का मानसिक संतुलन ठीक नही था । पत्नी घर के बाहर काम कर रही थी । इसी दौरान अकेला पाकर युवक ने घर के अंदर फांसी लगा ली. युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
उधर घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी रत्नेश कुमार, एएसआई सुरेश उरांव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया.