spot_img

बारात आये युवकों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता की मौत, पांच गिरफ्तार 

Reported by:बिपिन कुमार 

धनबाद। 

धनबाद के पूर्वी टुंडी में बारात पार्टी में शामिल युवकों द्वारा नाबालिग आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत होने से इलाके में सनसनी है। इस घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि टुंडी के एक गाँव काशीटांड में बारात आयी थी। मृतका इसी गाँव में रहती थी । घटना को लेकर पूर्वी टुंडी प्रखंड के प्रखंड के काशीटांड और कोयराबाघडीह में तनाव का माहाैल है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद से सटे जामताड़ा जिले के चारेडीह से शुक्रवार को काशीटांड में बरात आई थी। आदिवासियों में दिन में ही बारात की परंपरा है. बारात काशीटांड में एक पेड़ के नीचे रुकी थी। इसमें शामिल एक युवक की पड़ोस के गांव कोयराबाघडीह में रिश्तेदारी है। उसके साथ चार अन्य आदिवासी युवक उस गांव में पहुंच गए। पांचो युवको ने शराब के नशे में एक नाबालिग युवती को जबरन सुनसान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद दर्द से कराहती नाबालिग घर पहुंची। उसकी हालत खराब थी। थोड़ी ही देर में मृत्यु हो गई।

लड़की की माैत के बाद ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने बारात में शामिल पांचों युवकों को धर दबोचा। गांव में ले जाकर पिटाई की और बांधकर रखा। इसकी सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस गांव में पहुंची। गांव वालों ने पांचों को पुलिस के हवाले कर दिया। पांचों से पुलिस पूछताछ कर रही है। तनाव को देखते हुए ग्रामीण एसपी अमन कुमार पूर्वी टुंडी पहुंच ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने लड़की के परिजनों को आश्वस्त किया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!