spot_img

24 घंटे में माओवादियों की दूसरी वारदात, सड़क निर्माण में लगी मशीनों को किया आग के हवाले 

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह। 

हथियारबंद माओवादियों ने बुधवार रात पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत अंतर्गत हरकतावा नदी पुल पर सड़क निर्माण में लगी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। इस क्रम में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। मजदूरों को भी धमकाकर भगा दिया गया।

बांधडीह पंचायत में 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर माओवादियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। इसके पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता चुड़का की गोली मारकर हत्या की थी। बताया जाता है कि बुधवार की रात दर्जनाधिक नक्सली हथियारों से लैस होकर हरकतावा पुल पर पहुंचे। वहां चिरकी-पलमा-राजगंज सड़क का निर्माण कर रही गणेश यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों से कहा कि घबराएं नहीं। उन्हें कुछ नहीं होगा। चुपचाप यहां से निकल जाएं। मजदूरों को भगाने के बाद वहां रखी कंपनी की सभी मशीनों को एक-एक कर जला दिया।

घटना की सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है. चर्चा है कि लेवी नहीं मिलने के कारण हार्डकोर नक्सली अजय महतो के दस्ते ने वारदात को अंजाम दिया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!