spot_img

मेंहदी मतदान की.. मेंहदी देश के नाम की…


देवघर।

हमेशा दुल्हन या महिलाओं को उनके पति के नाम की मेंहदी लगाते हुए हम देखते और सूनतें हैं. लेकिन यहां महिलाओं ने देश के नाम मेंहदी लगायी है.

दरअसल, 19 मई को गोड्डा लोकसभा में मतदान होना है. ऐसे में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वीप देवघर द्वारा सेंट्रल प्लाजा परिसर में मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  जिसमें बड़ी संख्या में शहर की युवतियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी ने अपने-अपने हाथों पर देश के नाम की मेंहदी लगायी. जिसके जरीये एक संदेश देने की कोशिश की गयी है कि 19 मई को घरों से बाहर निकलें और मतदान करने बुथों पर जरूर जायें. सिर्फ इतना हीं नहीं छोटी-छोटी बच्चियों को भी अपने हाथों पर मेंहदी से मतदान संबंधी स्लोगन लिखकर सभी को मतदान हेतु प्रेरित करते देखा गया।

साथ हीं इस मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों युवतियों एवं महिलाओं ने 19 मई को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर पट्ट पर अपने हस्ताक्षर किये।

इस दौरान प्रशिक्षु आई0ए0एस0 हेमन्त सत्ती के द्वारा मौके पर उपस्थित महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा गया कि आप सभी 19 मई 2019 को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें। इसके अलावा नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा क्वीज के माध्यम से प्रतिभागियों को मतदान संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गयी एवं इससे संबंधित सवालों के जवाब भी पूछे गये।

इस मौके पर निर्णायक के रूप में नयनतारा केरकेट्टा, डी0आर0डी0ए0 निदेशक, देवघर, डाॅ0 अंजू ठाकुर, व्याख्याता, देवघर काॅलेज, डाॅ0 एकता रानी, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष, अल्का रागिनी, ए0पी0ओ0,सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिनके नाम क्रमशः पूजा देवी, अंजली जलान, कायनात शेख, अंकिता केसरी, संध्या सुमन, सोनल कुमारी, शिखा, सुम्मी, सिमरन सिंह, रोशनी केशरी एवं अनुष्का वर्णवाल है।

प्रशिक्षु आई0ए0एस0 हेमन्त सत्ती, डी0आर0डी0ए0 निदेशक, नयनतारा केरकेट्टा, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग-सह-कार्यपालक दण्डाधिकारी मीनाक्षी भगत के द्वारा मिस झारखण्ड अनुष्का आनंद एवं सभी विजेताओं को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई हेतु मिस झारखण्ड अनुष्का आनंद, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रामस्नेही सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण व विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं की महिला प्रतिनिधि आदि उपस्थित थें।


नमन

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!