spot_img

नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक व कारतूस बरामद

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह। 

अपने सटीक सूचना तंत्र की बदौलत गिरिडीह पुलिस ने लोकसभा चुनाव में नक्सलियों की विध्वंसक कार्रवाई को न होने से रोक दिया। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने पारसनाथ पहाड़ के मोहनपुर जंगल में छापा मारकर नक्सलियों के एक अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर दिया। वहीं पास में एक बंकर मैं रखे भारी मात्रा में कारतूस व विस्फोटकों को जप्त कर लिया।

इस बाबत एसपी सुरेंद्र झा ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार को प्रभावी बनाने के लिए विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एक मीटिंग कर रहें है। इसी सूचना के आलोक में एक टीम गठित कर छापा मारा। इस छापेमार दल में सीआरपीएफ और जिला बल के पदाधिकारी व जवान शामिल थे। इसी दौरान टीम के आने की भनक मिलते ही नक्सली फरार हो गए। वहीं मौके से भारी मात्रा में जिंदा कारतुस ,15 किलो का केन बम, नक्सली साहित्य व नक्सलियों के प्रयोग में लाए जाने वाले कई जरूरी सामानों को जब्त किया गया। इस दौरान मौके पर ही बम को डिफ्यूज कर दिया गया। पीसी में श्री झा ने कहा कि नक्सली चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का मंसूबा पाल रखे थे। जिसे पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्रवाई में विफल कर दिया गया है। आगे भी नक्सली मूवमेंट पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!