spot_img

दो दिनों से लापता छात्रा का शव बंद पत्थर खदान से बरामद, गांव में छाया मातम 

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

दो दिन से लापता एक स्कूली छात्रा का शव बंद पड़े पत्थर के खदान में मिलने से सनसनी फैल गयी. छात्रा की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के खजमुंडा निवासी कामेश्वर राणा की पुत्री के रूप में की गयी है.

घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर मामले की अनुसन्धान में जुट गयी. बताया जाता है कि अहले सुबह ग्रामीणों ने खदान में तैरता देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते लोगो का भीड़ जमा हो गया.

स्थानीय लोगो में पत्थर खदान संचालक के प्रति आक्रोश था. ग्रामीणों का आरोप है कि घटनास्थल पर माईन्स एक्ट का उल्लंघन किया गया है. लोगो का कहना है कि किसी तरह खदान में कोई कई सुरक्षा मानक नही होने के कारण आये दिन खदान में हादसा होते रहता है कई बार खदान संचालक को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी पर कोई पहल पत्थर खदान संचालक द्वारा नही किया गया.

हालांकि मौत कैसे हुई इस जांच की जा रही है.मृतका की माँ की माने तो दो दिन पहले गांव के ही बगल दुकान में समान लेने गई थी और उसी बीच दुकानदार से झगड़ा हुआ था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!