गिरिडीह।


रोड रॉबरी की घटना को अंजाम देने वाले 8 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। गिरिडीह पुलिस ने सड़क लूट कांड का उदभेदन करते हुए आठ शातिर अपराधियों को दबोच लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिलह, 5 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया गया।


बताया गया कि सप्ताह भर पहले नौवडीहा ओपी क्षेत्र के ढाकीटांड के समीप अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में जमुआ, नवडीहा और बेंगाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान छेड़ कर अपराधियों को दबोच लिया।

इस बाबत एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि ग्रामीण इलाकों में हथियार का भय दिखाकर लोगों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पकड़े गए हैं इस गैंग का शुरू शुरू में कोई ट्रेस नहीं मिल पा रहा था लेकिन बेंगाबाद पुलिस ने सूचना जुटाकर इस गैंग तक अपनी पकड़ बनाई और कई थानों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 8 अपराधियों को हिरासत में ले लिया है। बताया कि बालकृष्ण मुंडा और योगेश्वर सिंह के नेतृत्व में यह गैंग काम कर रहा था और हालिया दिनों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था।