spot_img

वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी ने कार से ज़ब्त किये 11 लाख 95 हजार, पूछताछ जारी

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Reported by:बिपिन कुमार 

धनबाद।

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार पुलिस की टीम पुरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी वाहन चेकिंग के दौरान आज जिला प्रशासन की FST (फ्लाइंग स्कोट टीम) ने झरिया के इंदिरा चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम ने कार संख्या जेएच10एच / 0006 से 11 लाख 95 हजार रुपया बरामद किया। 

रुपये बरामद करने के बाद मजिस्ट्रेट श्याम लाल मांझी ने इसकी जानकारी झरिया पुलिस को दी। झरिया पुलिस मौके पर पहुँच कर वाहन व चालक प्रदीप साव को झरिया थाना ले गयी. वही वाहन में बैठे प्रदीप साव ने पुलिस को बताया की भागा के समीप साव एंड संस के नाम से पेट्रोल पंप है। पेट्रोल का भुगतान करने के लिए बैंक जा रहा था। इसी दौरान वाहन चेकिंग में अधिकारियों ने पकड़ लिया।

आपको बताते चलें कि चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और इस आचार संहिता में जिला प्रशासन ने 50 हजार से  अधिक की राशि एक साथ लेकर चलने पर रोक लगा रखा है। फिलहाल झरिया सीईओ राजेश कुमार झरिया थाना पहुँच कर पूरे मामले की जानकारी में जुट गयी है।  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!