spot_img

18th B’Day पर कनिष्कांत ने किया Blood Donate


देवघर।

आपका जन्मदिन हो और केक काटने से पहले आप एक यूनिट रक्तदान करें तो इससे बेहतर तोहफा आप खुद के बर्थ डे पर किसी को नहीं दे सकते.

ऐसे ही सकारात्मक पहल के साथ कनिष्कांत दुबे ने 18 साल पूरे होने पर ब्लड बैंक देवघर में रक्तदान किया. कनिष्कांत दुबे, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के बड़े पूत्र हैं. सिंगापूर में रहकर वह पढ़ाई कर रहे हैं. अपने परिवार के साथ इन दिनों देवघर में हैं.

रक्तदान के बाद कनिष्का ने कहा कि आपके खून से अगर किसी की जिंदगी बच जाये, इससे बेहतर और क्या हो सकता है. उन्होंने सभी युवाओं से रक्तदान की अपील की. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!