देवघर।
नगर कल्याण के लिए मंगलवार को होने वाले नगर गंवाली पूजा की तैयारी शुरू हो गई है।
रविवार को तीन दिनों के लिए नगर को चारों दिशाओं से मंत्रोचार के साथ बांधा गया, ताकि किसी प्रकार की कोई बड़ी बीमारी का प्रवेश नगर में नहीं हो पाए। इन तीन दिनों में कोई भी नगरवासी शहर से बाहर नहीं जाएगा। नगर बंधने के बाद मंगलवार को नगर गंवाली पूजा की जाएगी। पूजा के संपन्न होने बाद ही शहर खुलेगा और शहरवासी बाहर जा पाएंगे। परंपरा के मुताबिक चैत्र माह में महामारी व जटिल बीमारियों से बचने को लेकर प्राचीन काल से ही गंवाली पूजा की जाती रही है.