spot_img

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाबा मंदिर में होने वाले कार्यों को आदर्श आचार संहिता से मुक्त करने की ग

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा


देवघर।

देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सचिव, पर्यटन कला, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग-सह-सदस्य सचिव, बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार झारखण्ड को पत्राचार कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाबा बैद्यनाथ मंदिर में किये जाने वाले कार्यों को आदर्श आचार संहिता से मुक्त करने का आग्रह किया है।

इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि पाॅवर ग्रिड काॅरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा बाबा बैद्यनाथ मंदिर एवं आस-पास के क्षेत्रों का साफ-सफाई से संबंधित कार्य बड़े पैमाने पर सी0एस0आर0 मद से वर्ष 2017 से किया जा रहा है। इस योजना में 60 मजदूरो के द्वारा प्रत्येक दिन सफाई कार्य के साथ-साथ मंदिर से निकले निस्तारित फूल, बेलपत्र एवं प्लास्तिक के खाली बोतलों को संग्रहित कर कम्पोस्ट मषीन से कचड़े का निष्पादन किया जाता है। 

 बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सालों भर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना हेतु आते है। उल्लेखनीय है कि प्रसाद योजना के तहत बाबा बैद्यनाथ मंदिर को स्वच्छ आईकोनिक घोषित किया गया है। उक्त कार्य की अवधि मार्च, 2019 में समाप्त हो जायेगा। फलस्वरूप एकारनामा का नवीकरण कराना आवशयक है। एकरारनामा नहीं होने की स्थिति में सम्पूर्ण क्षेत्र का स्वच्छता कार्य प्रभावित होगा। यह कार्य मंदिर के सीमित संसाधनों से नहीं कराया जा सकता है। बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में पहुंचने वाले देवतुल्य कावंरिया भक्तों एवं श्रद्धालुओं के व्यापक लोक हित में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पाॅवर ग्रिड आफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा अवधि विस्तार हेतु अनुरोध है कि निविदा आमंत्रण एंव अन्य कार्यों के सम्पादनार्थ इसे आदर्श आचार संहिता से मुक्त रखने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड, रांची एवं भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से अनुरोध करने की कृपा करे।     

आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण महाप्रबंधक, पाॅवर ग्रिड काॅरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेडि, धूर्वा, रांची  के द्वारा योजना की अवधि विस्तार एवं टेंडर की प्रक्रिया हेतु अनुमति मांगी गयी है। उक्त योजना का कार्यान्वयन अति आवश्यक है।

भारत निर्वाचन आयोग के आलोक में मुख्य सचिव, झारखण्ड, रांची की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमिटि से इसे पारित एवं अनुमोदित कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड, रांची को अनुमोदित कर भेजा गया। ज्ञात हो कि इस संबंध में संयुक्त सचिव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय से प्राप्त पत्र की प्रति संलग्न की जा रही है, जिसमें बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर के स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड, रांची एवं भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से अनुरोध  करने की कृपा की जाय।  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!