देवघर।
देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. झपट्टामार बाइकर्स गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बता दें कि सोमवार की देर शाम महिला थाना गेट के सामने एक महिला से मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने कांड में संलिप्त छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही झपट्टा मारा गया पर्स, मोबाईल, सोने की अगुंठी और तीन हजार नगद भी बरामद किये गये. घटना में प्रयुक्त दोनो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. इसके अलावा इनके पास से दस मोबाईल और 2700 रूपये बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार, राजेश कुमार मंडल, अभिराज कुमार मंडल, सिंधु कुमार, कारू कुमार, भानु कुमार सिंह और सुरेश पोद्दार ने देवघर , कुंडा और जसीडीह थाना के कई कांडों मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.