spot_img

19 मई को गोड्डा लोस में मतदान,प्रशासनिक तैयारी पूरी,दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था


देवघर।

19 मई को गोड्डा लोकसभा में चुनाव होना है. जिसको लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां की जा रही है. चुनाव से संबंधित हर जानकारी मतदाताओं तक पहुंचे इसके लिए समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाता रहा है.

सुबह सात से शाम चार बजे तक होगा चुनाव:

शनिवार को भी देवघर डीसी राहुल कुमार सिंहा ने पत्रकारों से वार्तालाप किया. सबसे पहले उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता घर से बाहर निकलें और मजबूत सरकार बनाने में सहयोग करें. डीसी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप द्वारा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि इस बार झारखंड में पोल टाइम सुबह सात से चार बजे शाम तक रखा गया है. सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे. 

पेड न्यूज पर पैनी नज़र:

प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिंहा ने कहा कि क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों द्वारा कैंपेनिंग का दौर शुरू होने वाला है. जिसके अनुमती के लिए इस बार रूप बदला गया है. इस बार आईटी का पूरा उपयोग किया जा रहा है. सुविधा एप्प डिजाइन किया गया है. जिसके माध्यम से कार्यक्रम या अन्य जरूरत जो चुनाव के दौरान प्रत्याशियों और पार्टियों को चाहिए, उसकी अनुमति आवेदन देने के बाद मिलेगी. वहीं, पेड न्यूज को लेकर उपायुक्त ने कहा कि एमसीएमसी महत्वपूर्ण कड़ी है. किसी भी तरह की खबर जो पेड न्यूज के अंतर्गत आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मीडिया में एडवर्टिसमेंट के लिए प्रत्याशियों या राजनीतिक दलों को एमसीएमसी से फ्री सर्टिफिकेशन लेना होगा. 

फोटो वोटर स्लीप आइडी प्रुफ के रूप में काम नहीं करेगा:

देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिंहा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार चुनाव में फोटो वोटर स्लीप आइडी प्रुफ के रूप में काम नहीं करेगा. फोटो वोटर स्लीप के साथ मतदाता को 12 आइडी प्रुफ में से कोई एक आइडी प्रुफ लेकर बुथ पर प्रसाइडिंग आॅफिसर के सामने प्रस्तुत करना होगा. डीसी ने बताया कि बीएलओ सभी घरों में जाकर वोटर स्लीप बांटेंगे. लेकिन अगर किसी मतदाता को वोटर स्लीप नहीं मिलता है तो वह एनवीएसपी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर डिस्ट्रीक काॅन्टेक्ट सेंटर में टाॅल फ्री नंबर 1950 पर काॅल कर बुथ संबंधित डिटेल ले सकते हैं. 

दिव्यांग वोटर्स के लिए रहेगी व्यवस्थाएं:

19 मई को मतदान के दौरान दिव्यांग वोटर्स के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है. देवघर उपायुक्त ने बताया कि जिले में 1094 बूथ ऐसे हैं जिसके अंतर्गत दिव्यांग मतदाता आते हैं. सभी बुथों पर व्हील चेयर लगाये जायेंगे. सभी दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से वाॅलेंटियर्स के द्वारा वाहनों से बूथ तक लाया जायेगा. बुथ पर तमाम सुविधाओं के बीच उन्हें मतदान कराकर वापस वाहन से ही घर भेज दिया जायेगा. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!