गिरिडीह।
होली के एक दिन पहले रंग में भंग डालने वाली खबर गिरिडीहवासियो को मिली। यहाँ तेज रफ़्तार की कहर ने हर दिल अजीज कहे जाने वाले वार्ड पार्षद अमित बरदियार की जान ले ली।
दरअसल गिरिडीह देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित कर्णपुरा के पास स्कॉर्पियो और अल्टो की सीधी टक्कर से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में वार्ड पार्षद अमित बरदियार समेत दो लोगो की जान चली गयी. जबकि घटना से वार्ड पार्षद के पत्नी, बच्चे व भाई समेत कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसे बेहतर इलाज के धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घटना की सुचना मिलते ही विधायक निर्भय शाहबादी, मेयर सुनील पासवान, उपमेयर प्रकाश सेठ, पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव, अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत समेत कई वार्ड पार्षद एंव अन्य समाजसेवी मौके पर पहुंचकर घायलों के स्थिति का जायजा लिया।