धनबाद।
जिले के पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों जहां धनबाद पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. वही आज जिले की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करने में पुलिस ने सफलता पाई है.साथ ही 10 ड्रम में 2000 लीटर कच्चा स्प्रिट, दो गाड़ी सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली है.
गौरतलब है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका परघा गांव में एक झोपड़ीनुमा घर पर शराब फैक्ट्री में नकली शराब बनाने का यह काला खेल चल रहा था. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. फिर पुलिस ने अपना जाल बिछाकर वहां से भारी मात्रा में नकली शराब जप्त करने में सफलता पाई है. पुलिस ने लगभग 104 पेटी शराब जप्त की है.जिसे धनबाद में ही खपाने की तैयारी चल रही थी. जानकारी के अनुसार होली में धनबाद में ही लोगों को परोसने की तैयारी थी. अगर समय रहते पुलिस ने यह कार्रवाई नहीं की होती तो कुछ भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण वहां पर यह काला खेल बहुत दिनों से चल रहा था.पुलिस भी नक्सली इलाका होने की वजह से उधर ध्यान नहीं दे रही थी. लेकिन जैसे ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली पुलिस ने अपना जाल बिछाकर अवैध कारोबार कर रहे चार लोगों को पकड़कर इस मामले का भंडाफोड़ किया. साथ ही पुलिस ने कहा कि आगामी लोकसभा और होली को देखते हुए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.