spot_img

 दो बड़ी अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, छह गिरफ्तार

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Reported by: बिपिन कुमार

धनबाद। 

लोकसभा चुनाव से पहले धनबाद पुलिस दो बड़ी अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा के बाद अब पुलिस गन फैक्ट्री में बने अवैध हथियार के खरीदने वालो की खोजबीन में जुट गई है. जिसमे कई सफ़ेदपोश भी शक के दायरे में है.

इस बात का खुलासा धनबाद के एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा. साथ ही इस फैक्ट्री के एक और संचालक मो. भोलु की तलाश में पुलिस लगातार ताबिश दे रही है। वही एसएसपी ने बताया की पुलिस को दो गन फैक्ट्री में देशी पिस्टल 45 ,अर्ध निर्मित पिस्टल 112 ,अर्ध निर्मित बैरल 110 सहित भारी संख्या में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। 

बतादे कि धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना पर झरिया के हामिद नगर में भारी मात्रा में हथियारों का निर्माण करने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वही गन फेक्ट्री के मुख्य सरगना साबिर सहित 6 को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी के बाद आज एसएसपी ने मिडिया से बाते करते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता है , साथ ही एसएसपी ने ये भी कहा कि पकड़े गए सरगना से पूछताछ की जा रही है। इसमें जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

वही एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए 6 में से 4 कारीगर जो बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्फिल थाना क्षेत्र के रहने वाले है. वही तीन पर मुंगेर में मामला भी दर्ज है। साथ ही एक बंगाल में भी इस तरह के मामले में जेल जा चूका है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!