साहेबगंज।
साहेबगंज एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने मंडल कारा का जायज़ा लिया। इस दौरान एसपी ने पूरे परिसर का घूम-घूम कर निरिक्षण किया।
एसपी ने जेल की सुरक्षा तकनीकी तौर पर कितनी चुस्त-दुरुस्त है इसका भी जायजा लिया. इसी क्रम में खराब पड़े दो हाइ मास्क लाइट को जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया. एसपी ने सीसीटीवी और हाइ डिफिनेशन कैमरा लगाने पर भी विचार किया.
एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है. जेल की सुरक्षा और भी सुदृढ़ की जायेगी. इसमें खासकर तकनीकी व्यवस्था को और भी मजबूत किया जायेगा. प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा.
मौके पर एसडीपीओ नवल शर्मा, इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी, जेलर मो0 मुस्तकीम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.