spot_img

चुनाव के मद्देनज़र तेज हुई मुहीम, अवैध शराब अड्डे पर छापा 

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

अवैध शराब कारोबारियों की इन दिनों मानो शामत आई हुई है। लगातार गिरिडीह पुलिस अभियान चलाकर अवैध शराब के  कारोबार पर कहर बरपा रही है।

मंगलवार को भी मुफस्सिल क्षेत्र के गडरमा गांव में चल रहे देसी शराब के ठिकानों पर जोरदार रूप से कार्रवाई की गई। यहां इस अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस नाथू सिंह मीणा व एसडीपीओ जीतवाहन उराव संयुक्त रूप से कर रहे थे। वहीं इस टीम में एएसआई सरवन, आर देवी ,संजय कुमार,ई बागे,आर एन मुंडा के अलावे एक्साइज विभाग के लोग मौजूद थे।

बताया गया की बारी बारी  से लगभग 12 घरों में छापेमारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री जप्त की गई। बताया गया कि जब्त सामग्रियों को आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है और संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!