रांची।
लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पूरे देश के सभी राज्यों में अलग- अलग तारीखों की घोषणा की गई है . झारखंड राज्य में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे.
आईजी आपरेशन आशीष बत्रा, मुख्य निर्वाची पदाधिकारी एल खियांगते, अपर मुख्य निर्वाची पदाधिकारी विनय चौबे और मनीष रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जानकारी दी.
जानें किस तारीख को कहां होगी वोटिंग:
पहले चरण में 29 अप्रैल को तीन सीटों पर चतरा, पलामू और लोहरदगा
दूसरे चरण में 6 मई को चार सीटों पर रांची, कोडरमा, हजारीबाग और खूंटी
12 मई को तीसरे चरण में चार सीट पर धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट, और
19 मई को संथाल परगना के तीन सीट राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट के लिए मतदान होगा.
आईजी आपरेशन आशीष बत्रा ने बताया कि मतदान के दौरान 200 पारा मिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती रहेगी। सुरक्षा में कुल 600 कंपनी तैनात होंगी। राज्य में सुरक्षा की जितनी जरूरत है हर स्तर पर तैनाती होगी।
पूरे स्टेट में 27 हजार से अधिक बूथ और 20 हजार से अधिक बिल्डिंग हैं। हाइपर सेंसेटिव बूथ पर सुरक्षा बल की तैनाती होगी। राज्य में 30 प्रतिशत हाइपर सेंसिटिव बूथ है।
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के एलान के साथ ही राज्यों में आदर्श आचार संहिता/आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आचार संहिता का पालन इलेक्शन खत्म होने तक हर दल और हर प्रत्याशी को करना होता है.