spot_img

सांसद निशिकांत ने रखी झारखंड प्लास्टिक पार्क की आधारशिला


देवघर।

देवघर के देवीपुर में 100 एकड़ जमीन में बनने वाले झारखंड प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास गोड्डा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे ने किया.

मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर में आजतक जितने भी विकास कार्य हुए हैं उनमें दो सबसे बड़े हैं. और दोनों कार्य देवीपुर प्रखंड क्षेत्र में ही हुए हैं. जिसमें एक एम्स है और दूसरा प्लास्टिक पार्क.

सांसद ने कहा कि प्लास्टिक पार्क निर्माण होने के बाद यहां के लोगों को रोजगार मुहैया होगी. विस्थापन और पलायन से जो शिकार हो रहे हैं, वह खत्म होगा. यहां कुल 11 यूनिट काम करेगी. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर संताल के करीब 12 हजार नौजवानों को रोजगार मिलने जा रहा है.

सांसद ने कहा कि देवघर में बन रहे एम्स और प्लास्टिक पार्क पूरे संताल परगना के दुख-दर्द को खत्म करने का काम करेगी. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!