spot_img

रांची में एक न्यूज़ चैनल के दफ्तर में हुई थी दो भाईयों की हत्या, डीसी से मिला पीड़ित परिवार

Reported by:बिपिन कुमार  

धनबाद।

धनबाद के दो व्यवसायी की राँची में एक निजी न्यूज़ चैनल के दफ्तर में गोली मरकर हत्या के मामले में धनबाद में मृतक हेमंत अग्रवाल और महेंदर अग्रवाल के बड़े भई ओम प्रकाश अग्रवाल और धनबाद के मारवाड़ी समाज के लोगो ने धनबाद उपायुक्त ए डोड्डे के जरिये राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द आरोपी लोकेश चौधरी की गिरफ़्तारी की माँग कर और स्पीड ट्रायल कर आरोपी को सजा देने की मांग की। 

राँची में हुई थी दो भाई की हत्या: 

ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि दोनों भाई के मौत के बाद पूरा परिवार दुखी है. वही राँची  पुलिस अगर पहले ततपरता दिखाई होती तो ये घटना नहीं होती। अभी तक रांची पुलिस लोकेश चौधरी के ड्राइवर को ही गिरफ्तार कर पाई। वही मारवाड़ी समाज के सदस्य ने कहा कि इस तरह दो भाईओ की हत्या कर देना वहां के कानून व्यवस्था के लिए चिंता की बात है. इससे व्यवसायियों के मन में सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. पुलिस से इस हत्या कांड में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की गयी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!