spot_img

तपोवन के पास मिली हिरण की लाश, इस इलाके में हिरण का मिलना सवालों के घेरे में

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया


देवघर।

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन पहाड़ी के समीप किशनीडीह गांव में एक हिरण की लाश बरामद की गई.

हिरण बड़ा था और शरीर पर कोई जख्म के निशान भी नहीं थे. इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि एक हिरण का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक यह हिरण अचानक दौड़ते हुए आया और गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

हालांकि शरीर पर कोई जख्म नहीं है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर यहां हिरण आया कैसे और इसकी मौत कैसे हुई !

शहर में हिरण को लेकर कौतूहल बरकरार है और हर कोई इसके मौत की वजह जानना चाहता है. फिलहाल शव को लेकर पशु अस्पताल लाया गया और यहां इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ताकि हिरण के मौत की हकीकत का पता चल सके. लेकिन इस क्षेत्र में हिरण का मिलना लोगों को अचंभित कर रहा है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!