spot_img

विरोध का अनोखा तरीका, बूट पॉलिश कर छात्रों ने किया बेरोजगारी का विरोध


गोड्डा।

गोड्डा में छात्रों ने बेरोज़गारी के विरोध में अनोखा तरिका अपनाया। मध्य विद्यालय के समक्ष एनएसयूआइ छात्र संगठन के बैनर तले बूट पॉलिश कार्यक्रम किया गया.

बेरोजगारों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा रोजगार नहीं देने के विरोध में छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में छात्रों ने बूट पॉलिश किया. छात्रों ने कहा कि देश में युवा व छात्र बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार तो दिया नहीं, बल्कि नोटबंदी के जरिये रोजगार छीनने का काम किया है. छात्र बेरोजगारी के कारण जूता पाॅलिश करने पर मजबूर हैं.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!