spot_img
spot_img

मनमानी व रंगदारी के आगे नहीं झुकेंगे हार्डकोक उद्यमी

Reported by:बिपिन कुमार  

धनबाद।

धनबाद के हार्डकोक उद्यमियों और बाघमारा क्षेत्र के विधायक ढुलू महतो के बीच कोयला उठाव को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

इस मुद्दे को लेकर इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स एसोसिएशन की आज पुनः बैठक की गई। निर्णय लिया गया कि जबतक प्रशासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमिटी की अनुशंसा लागू नहीं होती कंपनी के क्षेत्र संख्या 1 से लेकर 5 तक की कोलियरियों से लिंकेज के कोयले का उठाव नहीं किया जाएगा। 

नहीं उठाएंगे ढूल्लू के क्षेत्र से कोयला: 

एसोसिएशन के अध्यक्ष बी एन सिंह कहा कि कोयला उठाव सुनिश्चित करने और लोडिंग मजदूरों के खाते में मजदूरी भेजवाने की व्यवस्था का जिम्मा भकोकोलि प्रबंधन की है।इसमें जिला प्रशासन की भूमिका भी अहम है। उन्होंने आगे कहा कि बाघमारा विधायक के प्रभाव वाले क्षेत्र की कनकनी, चैतूडीह और गोविंदपुर की कोलियरी से फारवर्ड ऑक्शन का कोयला नहीं उठाने से उद्यमियों के लगभग 5 करोड़ रुपये फ़ॉरफिट हो जाएंगे। संघ के सदस्य ये क्षति भी बर्दाश्त करने को तैयार हैं,पर मनमानी रंगदारी के आगे झुकेंगे कतई नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!