राजमहल/साहेबगंज।

राजमहल शहर के लोगों का इंतज़ार जल्द खत्म होगा। तीन करोड़ की लागत से बनने वाले अंतर्राज्यीय बस अड्डा निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय सांसद विजय हांसदा और विधायक अनंत कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से पूरे विधि विधान के साथ किया.

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सरकार के द्वारा तीन करोड़ की लागत से अंतर्राज्यीय बस अड्डा निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है. कृषि विभाग से भूमि के लिए एनओसी नहीं मिलने के कारण बस अड्डा निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने में देरी हो रहा था. स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए बस अड्डा निर्माण कार्य को लेकर लगातार प्रयासरत रहें. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री और नगर विकास मंत्री से भी इस संबंध में वार्ता कर सार्थक पहल की जायेगी. स्वीकृति मिलने के बाद यह संभव हो पाया है.
बता दें, कि चरवाहा मैदान के पीछे नवनिर्मित नगर पंचायत भवन के समीप फतेहजंगपुर मौजा की 5 एकड़ जमीन स्वीकृति दी गयी है. राजमहल में बस अड्डा बनने एवं यहां से बस चालू हो जाने पर अन्य शहरों की दूरी कम हो जाएगी.