spot_img

जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, डीसी ने दिए जांच के आदेश,कार्मेल स्कूल भवन ध्वस्त मामला


देवघर।

देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित कार्मेल स्कूल, मधुपुर के ध्वस्त भवन के गुणवत्ता एवं तकनीकी न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है।

जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया गया हैं। जांच दल में अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर योगेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मधुपुर शामिल हैं।

इसे भी पढ़े: चंद सेंकंड में ज़मीदोज़ हुई स्कूल की बिल्डिंग, टला बड़ा हादसा

जानकारी हो कि गुरुवार को मधुपुर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित कारमेल स्कूल, मधुपुर के भवन का एक भाग अचानक ध्वस्त हो गया। जिसके कारण उक्त स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियों के अभिभावकों में स्कूल, प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। हालांकि स्कूल में छुट्टी रहने के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

ऐसे में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर को निदेशित किया गया कि उक्त विद्यालय भवन के ध्वस्त भवन का संयुक्त रूप से स्थलीय जांचोपरांत गुणवता एवं तकनीकी जांच कर प्रतिवदेन जल्द उपायुक्त कार्यालय को सौपेंगे, ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।   

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!