जामताड़ा।
जामताड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी करने के दरमियान एक व्यक्ति के कोयले के वैगन में दब जाने की घटना हुई है.
यह घटना तब हुई जब वह व्यक्ति वैगन से कोयला निकाल रहा था और उसी वैगन में मशीन से लोडिंग भी किया जा रहा था. इस दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए और इसकी सूचना लोगों को दी.
लोग मौके पर पहुंचकर उक्त वैगन में दबे व्यक्ति को निकालने की मांग की. मौके पर पुलिस पहुंची हुई है. वैगन में दबे व्यक्ति जामताड़ा थाना के बेवा गावं का दामाद बताया जा रहा है.