देवघर।
13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में आदिवासियों और दलितों द्वारा बुलाये गए भारत बंद का देवघर में मिला जुला असर देखने को मिला।
बंद के समर्थन में जेएमएम, जेवीएम, आरजेडी, कांग्रेस समेत बीएसपी तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता हाथ मे बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मुख्य बाजार बंद करवाया। लेकिन, कुछ ही देर बाद बंदी का असर कम होता दिखाई देने लगा। बाजार फिर से पहले की ही तरह गुलज़ार नज़र आये और आम लोग भी अपने अपने दिनचर्या में जुटे दिखाई दिए।
आपको बता दें कि, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जगह जगह जुलूस निकाल कर निकाल और नारेबाज़ी की। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदिवासियों और वनवासियों को उनके आवास से बेदखल करने के फैसले पर राहत देेने के बावजूद भी आदिवासी और अनुसूचित जाति समुदाय अपने भारत बंद के फैसले पर कायम हैं, और आज उन्होने भारत बंद बुलाया है।
दरअसल, आदिवासियों का कहना है कि ये केवल फौरी राहत है और वन अधिकार अधिनियम के तहत इसे कभी भी पलटा जा सकता है। आदिवासी समूह की मांग है कि, केंद्र उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए अध्यादेश लाए।