spot_img
spot_img

सेना के शौर्य पर राजनीति कर भाजपा कर रही लोकसभा चुनाव की तैयारी : हेमंत

 

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वां स्थापना दिवस सोमवार को शहर के झंडा मैदान में खूब धूमधाम से मनाया गया। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सिंह कर रहे थे । वही मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन उपस्थित हुए। इधर अतिथि के रूप में विधायक जगरनाथ महतो, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो,हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी,केंद्रीय सचिव सुदिव्य कुमार सोनू,केंद्रीय सदस्य दिनेश यादव,इरसाद अहमद वारिश,प्रमिला मेहरा आदि मौजूद थी।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर की गई बाद में पुलवामा के शहीदों को भी नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान तमाम नेताओं ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया। इस दौरान भारी संख्या में जिले भर से जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने नेताओं के उत्साह को दोगुना कर दिया।

नेताओं ने मंच से दहाड़ते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा कि केंद्र व राज्य सरकार को हटाकर अपनी सरकार बनानी है, तभी झारखंड जैसे प्रदेश का विकास हो सकता है।

सम्मेलन शुरू होने से पहले स्थानीय परिसदन भवन में पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड में महागठबंधन के तहत ही चुनाव होगा। कांग्रेस पार्टी इस दिशा में लगी हुई है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना के शौर्य पर राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन भाजपा इसे राजनीति का मुद्दा बनाकर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!