spot_img

भारत बंद का रहा आंशिक असर, दो घंटे तक कई जगह रहा परिचालन ठप्प 

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

 गिरिडीह। 

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आज कई संगठन के लोग सड़कों पर उतर आये.  दलित, पिछड़ों और आदिवासियों समेत आज भारत बंद में कई सामाजिक संगठन ने भी भाग लिया। इसके अलावा कुछ राजनीतिक दलों ने भी इस भारत बंद को समर्थन किया है।

भारत बंद के मुख्य मुद्दे 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर और गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण है। इसके अलावा आदिवासियों की जमीन और देशभर में खाली पड़े 24 लाख से ज्यादा पदों की मांग को लेकर भी ये बंद बुलाया गया है। ऐसे में भारत बंद का गिरिडीह जिले में आंशिक असर देखने को मिला।

तोड़फोड़ की आशंका से ग्रामीण इलाकों से शहर आने वाली गाड़ियां बंद रहीं। वहीं लंबी दूरी के वाहनों का चक्का भी जाम रहा। हालांकि बंद का असर सरिया, बगोदर और राजधनवार में देखने को मिला। यहाँ बंद समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतरकर सड़क जाम कर दिया जिससे करीब दो घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा.

इधर भारत बंद के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की थी. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किये गए थे. कही से भी किसी प्रकार का अप्रिय घटना की सुचना नहीं है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!