spot_img
spot_img

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ मुहीम

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने इन दिनों जबरदस्त मुहिम छेड़ रखी है।

इसी कड़ी में प्रोबेशनर आईपीएस नाथू सिंह मीणा एवं एसडीपीओ जीतवाहन उरांव  के नेतृत्व में रात के दो बजे से लगातार अवैध कोयला को लेकर छापामारी की जा रही है। यह कार्रवाई सीसीएल क्षेत्र के ओपन कास्ट में देर तक चली। यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 बैलगाड़ीयों को जब्त किया गया। बताया गया कि यहां ओपन कास्ट की सुरक्षा में तैनात 10 होमगार्ड तथा 3 सीसीएल सेक्युरिटी पर भी करवाई की अनुसंशा की जायेगी।

कार्रवाई

इधर बिहार बॉर्डर पर  बेला में भी बड़ी कार्रवाई की गई है।यहां  अवैध डिपो बनाकर कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा था। यंहा से लगभग 80 बैलगाड़ी,1 ट्रक 3 बड़ा वजन मशीन इत्यादि जब्त किया गया है।कहा गया कि इस कारोबार में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!