गिरिडीह।
गिरिडीह जिले के प्रखंडों में हो रही चोरी की वारदात का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. पुलिस की वर्दी में वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के सामान भी बरामद किया है. बताया जाता है कि यह सभी अंतरजिला अपराधी है. इस गिरोह में आधे दर्जन से अधिक अपराधी शामिल है जो फ़िलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है. एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है और अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
रविवार को हीरोडीह थाना परिसर में खोरीमहुआ एसडीपीओ ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गिरिडीह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. सभी अपराधी झारखण्ड के कई जिले में चोरी व लूट की घटना को अंजाम दे चुके है. गिरफ्तार अपराधियों ने जिले के जमुआ और बिरनी प्रखंड में लूट की वारदात को अंजाम दिया था सभी अपराधी पेशेवर है और पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देते थे.