देवघर।
गोड्डा सासंद डॉ. निशिकांत दुबे ने जसीडीह जंक्शन पर करीब 250 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
जसीडीह स्टेशन परिसर के सर्कूलेटिंग एरिया में नवनिर्मित वर्टिकल गार्डेन और मल्टी फंक्शनल काॅम्प्लेक्स में रिटायरिंग रूम का उद्घाटन सांसद निशिकांत दुबे ने किया.
वहीं, नये सर्कूलेटिंग एरिया में नये बुकिंग काउंटर्स का निर्माण, तीर्थयात्रियों के लिए शेड का निर्माण और नये एयरकंडीशन डाॅरमिटरी का शिलान्यास सांसद निशिकांत ने किया है.
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आने वाले दिन में जब यात्री यहां पहुेंचेगे तो वह पहचान नहीं पायेंगे कि यह वही जसीडीह स्टेशन है. महानगरों की तर्ज पर यहां तमाम सुविधाएं मिलेगी।
डीआरएम पीके मिश्रा ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के सपने को एक-एक कर पूरा करने की कोशिश की जा रही है. देश के 10 बड़े स्टेशनों में जसीडीह का नाम देखने को मिलेगा।