देवघर।

देवघर काॅलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान करीब 2100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने किया.

जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उसमें बासुकिनाथ से देवघर, गांधीग्राम से हंसडीहा, देवघर से कोलहर और मधुपुर से गिरिडीह तक जाने वाली एनएच शामिल हैं. वहीं, तीन आरओबी का भी शिलान्यास हुआ. साथ ही बिहार सीमा से देवघर, चौपा मोड़ से हसडीहा और बिहार सीमा से गोड्डा के लिए एनएच का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरीये किया.
मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सड़क के जरीये राष्ट्र निर्माण में विकास की नयी गाथा लिखी जा रही है.