देवघर।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल देवघर पहुंचे. उनके साथ बिहार जमुई से सांसद चिराग पासवान भी मौजूद थे.
विशेष हेलीकाॅप्टर से देवघर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का देवघर काॅलेज मैदान में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. देवघर डीसी-एसपी भी मंत्री का स्वागत करने के लिए मौके पर मौजूद थे.
देवघर काॅलेज मैदान से ही भाजपा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाइक रैली कमल संदेश यात्रा निकाली गयी. सांसद निशिकांत दुबे खुद मंत्री पियूष गोयल के साथ बाइक रैली लेकर देवघर काॅलेज से निकले. इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखते बन रहा था.
देवघर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल और जमुई सांसद चिराग पासवान, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. सभी ने विधिवत बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. हालांकि बाबा मंदिर पहुंचे रेल मंत्री कैमरे पर कुछ भी कहने से बचते दिखे.