spot_img
spot_img
होमखबरधूमधाम से निकलेगी बाबा की बारात, देखें इस साल क्या रहेगा ख़ास

धूमधाम से निकलेगी बाबा की बारात, देखें इस साल क्या रहेगा ख़ास

Reported by: मनीष सिंह 

देवघर।

देवघर में शिव बारात को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. शिवरात्रि महोत्सव समिति और जिला प्रशासन ने अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

शिव बारात में निकलने वाली झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र होती है. यहां के कलाकारों द्वारा हर साल अनोखे थीम पर साज-सज्जा कलाकृतियां बनाई जाती है. कलाकार मार्कण्डेय जजवाड़े एक ऐसे ही कलाकार हैं जो पूरी शिवरात्रि की जिम्मेदारी निभाते हैं. इस बार का शिव बारात शहीदों को समर्पित है.

इस बार कलाकारों ने शहीदों और सैनिकों को बाबा भोले अपने गोद में उठाए उनको आशीर्वाद दे रहे हैं और उनकी रक्षा कर रहे हैं इस तरह स्वरूप तैयार किया है. यह थीम काफी लोगों को आकर्षित करेगा। दूसरी तरफ मी टू प्रकरण जो काफी सुर्खियों में रहा था. इसी थीम का एडवांस वर्जन मी-3 इस बार आकर्षण का केंद्र होगा। जिसमें तीन दैत्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करेंगे। वहीं एक ऐसा भी दैत्य बनाया है. जिसमें बुराइयों पर अच्छाई की जीत होगी और समाज में जितने कुरीतियां हैं उसे दर्शाया गया है. साथ ही जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है उनको वैसा ही फल दिया जाता है. इस आधारित कलाकृतियां भी बनाई गई है। इसके अलावा कई अन्य थीम भी आकर्षण के केंद्र होंगे। देवघर शिव बारात में सैकड़ों की संख्या में देवी-देवता रथ पर सवार रहेंगे। वही सैकड़ों भूत-बेताल ऊंट-घोड़े भी बारात की शोभा बढ़ाएंगे 

शिवरात्रि महोत्सव समिति के महामंत्री ताराचंद जैन ने बताया कि इस बार की शिव बारात अपने 26 में साल में प्रवेश कर रही है और इस बार की सुबह रात काफी भव्य होगी। हालांकि शिव बारात का रूट लाइन थोड़ा छोटा किया गया है वहीं कई रूट में बदलाव भी किया गया है सफलतापूर्वक शिव बारात निकालने के लिए पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों से भी मदद ली गई है. वही व्यवस्था में नगर निगम का भी सहयोग लिया गया है. साथ ही शिवरात्रि महोत्सव समिति के सैकड़ों वॉलिंटियर भी सुरक्षा के मद्देनजर तैयार रहेंगे। बारात कमलकांत स्टेडियम से निकल कर फवारा चौक बदला चौक राय एंड कंपनी चौक बजरंगी चौक टावर चौक सहित कई सड़कों से गुजरते हुए देर रात्रि मंदिर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!