मधुपुर/देवघर।
मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के मारगोमुंडा थाना अंतर्गत कुशमाहा-धमनी मुख्य पथ के लालपुर गांव के समीप बुधवार मध्य रात्रि को अपराधियों द्वारा करीब आधा दर्जन वाहनों के साथ जमकर लूटपाट किये जाने का मामला सामाने आया है.
बताया जाता है कि हथियारबंद अपराधियों द्वारा लालपुर गांव से कुछ ही दूरी में बीच सड़क पर पेड़ के डाल से मार्ग को अवरूद्ध कर गुजरने वाले वाहनों में सवार लोगों से लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों द्वारा कई बार इसी इलाके में लूट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया जा चुका है और अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकलने में सफल हुआ है. इधर बुधवार मध्यरात्रि को हुई लूटपाट की सूचना मिलते ही मारगोमुंडा थाना प्रभारी राम प्रवेश राम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली है. लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं लग पाया है.
चार जिलों के सीमा से सटा है यह इलाका
कुशमाहा-नोनियाद और धमनी मुख्य सड़क राज्य के चार जिले गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा और देवघर को सीधे तौर पर जोड़ता है. जिसका फायदा अपराधियों को पहुंच रहा. सूत्रों की माने तो अहिल्यापुर, गांडेय, बुद्धूडीह, गौराडीह, घाटकुल, बनसीमी, जमजोरी, फुलजोरी, करमाटांड़ आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां हथियारबंद अपराधियों का गिरोह सक्रिय है. गिरोह का तार बिहार और बंगाल से भी जुड़ा है, जहां से अपराधियों को आर्म्स उपलब्ध कराया जाता है. इधर लगातार बढ़ रहे अपराध से क्षेत्र के लोग भय के माहौल में है. लोगों ने देवघर एसपी और मधुपुर एसडीपीओ से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
धमनी-कुशमाहा मुख्य सड़क पर हुई थी हत्या
गत 27 दिसंबर 2018 को धमनी-कुशमाहा मुख्य सड़क के नैयाडीह गांव के पास बाईक सवार दो हाथियारबंद अपराधियों द्वारा व्यवसायी मोफीज आलम की गोली मारकर हत्या कर दिया गया. बचाव में मृतक मोफीज के चचरे भाई को भी बेखौफ अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी का दिया था. उक्त घटना के बाद अपराधियों तक पुलिस पहुंचने में नाकाम साबित हुई है. एक के बाद एक हथियारबंद अपराधियों का गिरोह क्राईम करते जा रहा, वहीं पुलिस मामले के उद्भेदन में अब तक जुटी है.