spot_img
spot_img

एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर अमिन, 5 हज़ार घुस लेते हुआ गिरफ्तार 

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

धनबाद एसीबी की टीम ने गिरिडीह भू-अर्जन  विभाग के अमिन राकेश कुमार सिंह को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है.

राकेश कुमार सिंह ने एनएच 2 पर चल रहे 6 लेनिंग कार्य में मुआवजे के तौर पर मिलने वाली राशि संबधित कार्य को गति देने के नाम पर घुस माँगा था. एसीबी की टीम ने राकेश कुमार सिंह के झिंगड़ी मोहल्ला स्थित आवास में छापामारी की.  बताया गया कि परिवादी धनबाद के हरिहरपुर निवासी देवेंद्र कुमार अग्रवाल के लिखित शिकायत के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने भू-अर्जन कार्यलय में दबिश दी और घुस के पैसों के साथ उन्हें रेड हैंड दबोच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

दरअसल निमियाघाट थाना क्षेत्र के शंकरपुर मौजा की जमीन एनएच 2 पर 6 लेनिंग की हो रही विस्तारीकरण पर सरकार द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसी मौजा में हरिहरपुर निवासी देवेंद्र अग्रवाल का जमीन भी सरकार अधिग्रहण कर लिया है. बताया गया है कि देवेंद्र अग्रवाल को जमीन मुआवजा के तौर एक करोड़ रूपए मुआवजा मिलना था. इसके लिए देवेंद्र ने जमीन संबधित सारे दस्तावेज भू अर्जन के अमिन राकेश कुमार सिंह को उपलब्ध करा दिया। देवेंद्र का आरोप है कि सरकारी कार्य को गति देने के नाम पर राकेश ने 48 हज़ार रूपए घुस की मांग की.

बताया जाता है कि परिवादी घूस देना नहीं चाहते थे और इसकी शिकायत धनबाद एसीबी टीम से की. सूचना के सत्यापन के बाद शुक्रवार को धावा दल का गठन किया गया और टीम यहां पहुंच कर इन्हें पकड़ कर मामला दर्ज करते हुए उन्हें अपने साथ धनबाद ले गई। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!