[Edited by:शबिस्ता आज़ाद ]
देवघर।
देवघर के जाने-माने चिकित्सक डाॅ0 डी. तिवारी के स्वैच्छिक सेवानिवृति के आवेदन को सरकार ने स्वीकृत कर लिया है.
डाॅ0 धन्वन्तरि तिवारी, चिकित्सा पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा केंद्र, देवघर द्वारा सरकार को स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन दिया गया था. जिसे झारखंड राज्यपाल के आदेश से सरकार ने स्वीकृत कर लिया है।
डाॅ0 डी. तिवारी ने 28 साल चार माह की सरकारी सेवा देने के बाद वीआरएस लिया है. डाॅ0 डी. तिवारी ने बताया कि आगे भी वह अपने चिकित्सकिय अनुभव का लाभ आम लोगों को देते रहेंगे।