spot_img
spot_img
होमखबर‘सवा तीन करोड़’ ठगने वाले बंटी-बबली देवघर पुलिस की गिरफ्त में

‘सवा तीन करोड़’ ठगने वाले बंटी-बबली देवघर पुलिस की गिरफ्त में

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी


देवघर।

देवघर में बंटी और बबली गिरफ्तार हुए हैं. जी हां ये फिल्म वाले बंटी, बबली नहीं बल्कि रियल लाईफ वाले ठग हैं. जो अपनी अदाकारी के जरीये एक या दो नहीं बल्कि अबतक तीन करोड़ से ज्यादा का चूना आम लोगों को लगा चुके थे. हालांकि अब यह देवघर पुलिस की गिरफ्त में हैं.

काफी दिनों से बंटी-बबली या यूं कह लें कि ये दोनों ठग दंपत्ति शैलेंद्र कुमार और उनकी पत्नी शिवानी देवी की तलाश पुलिस को थी. छह माह की मशक्कत के बाद जसीडीह के कजरिया काॅलोनी के रहने वालें दोनों आरोपी की गिरफ्तारी यूपी के मेरठ से हुई हैं. शातिर अंदाज में दोनों पति-पत्नी ने झारखंड के साथ-साथ यूपी में भी जालसाजी का जाल फैला रखा था. शैलेंद्र कुमार और शिवानी देवी विभिन्न व्यक्तियों के कम्पनी खोलने के नाम पर पार्टनरशीप का लालच देते हुए जालसाजी करते थे. दोनों के पास से लैपटाॅप और चार मोबाईल बरामद किये गये हैं.

अभी तक डेटा के अनुसार 10 लोग, जिसमें व्यवसायी, सीए और आम जनता शामिल है जो इनके झांसे में आ चुके हैं. इन सबसे सवा तीन करोड़ की ठगी हुई हैं. पुलिस ने कहा कि अभी और भी शिकायत आ सकती है. वहीं, दोनों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही ठगी के शिकार हुए लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों ने अपनी-अपनी राशि को रिकवर कराने की मांग की है. इधर, आरोपी ने खुद को बेकसुर बताया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!