सारठ/देवघर।
सारठ प्रखंड के जमुआसोल पंचायत स्थित बांधडीह के बेली बहार स्वंय सहायता समुह के दुकानदार पर कई लाभुकों ने कम अनाज देने, समय पर पीडीएस दुकान नहीं खोलने, कई-कई बार बिना राशन दिये राशन कार्ड में दर्ज कर देने, किरासन तेल का दाम निर्धारित राशि से अधिक लेने का आरोप लगाया है।
लाभुक शिवेन्द्र मुर्मू, श्रीप्रसाद मंडल, छातो मंडल, प्रदीप मंडल, पदमा देवी, मीना देवी, शिवरानी देवी, भिखनी देवी, गार्जन मंडल, नागो मंडल ने कहा कि वर्तमान में किरासन तेल 36 रूपये 93 पैसे प्रति लीटर है. जबकि पीडीएस दुकानदार इस महिनें भी 55 रूपये प्रति लीटर ले रहे हैं. वहीं पिछले महिने 60 रूपये प्रति लीटर के दर से लिया था। कई लाभुकों ने बताया कि कई-कई बार बिना राशन व किरासन दिये भी राशन कार्ड में दर्ज कर दिया जाता है। कई लाभुकों ने कहा कि हर बार निर्धारित मात्रा से तीन किलो अनाज कम दिया जाता है। लाभुकों ने डीसी से कार्रवाई की मांग की है।