Reported by:प्रदीप कुमार
सारवां/देवघर।
सारवां थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब डकाय जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश होने की सूचना मिली.
लाश की सूचना मिलते ही सारवां थाना प्रभारी सदलबल मौके पर पहुंचे, पुलिस के साथ विधायक और ग्रामीण युवक भी थे. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सारवां थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जंगल में फेंका गया है. शव के चेहरे को भी जलाने की कोशिश की गयी है. उन्होंने बताया कि लाश चार से पांच दिन पुरानी हे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर शिनाख्त में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.