spot_img
spot_img

रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार  

Reported by:बिपिन कुमार 

धनबाद।

धनबाद में फिर एक बार घूसखोर एएसआई को धनबाद एसीबी ने 5000 रिशवत लेते धर दबोचा। दरअसल मामला धनबाद के धनसार थाना में तैनात एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह ने नाबालिक के अपहरण कांड संख्या 08 /19 केस डायरी मेन्टेन के नाम पर पीड़ित से 10000 रिस्वत की मांग की थी जिसके बाद शिकायतकर्ता ने धनबाद एसीबी से शिकायत की थी। 

करवाई करते हुए एसीबी ने आज सुबह जाल बिछा कर एएसआई को धनसार थाना में ही पहली क़िस्त 5000 रूपए रिस्वत लेते धर दबोचा। बता दे की धनसार थाना में कुछ दिन पहले नाबालिग को जबरन अपहरण कर बंगाल में बेचे जाने का मामला सामने आया था. उसी मामले में शिकायतकर्ता पर कारवाई के एवज में 10000 रिस्वत की मांग की थी। 

एसीबी एसपी सुदर्शन मंडल ने बताया कि शिकायतकरता के बेटी के अपहरण के मामले में आइओ एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह आरोपियों के फेवर में काम कर रहा था। वही जब शिकायतकर्ता ने एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह से करवाई करने की मांग की तो 10000 रूपये रिस्वत की मांग की थी. जिसके बाद धनबाद एसीबी को शिकायत की गयी थी. वही करवाई करते हुए एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह को 5000 रूपए रिस्वत लेते धनसार थाना से गिरफ्तार किया गया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!