धनबाद।
धनबाद के झरिया बाजार में दो युवक को एक दुकानदार ने रँगे हाथ 2 हजार के नकली नोट के साथ पकड़ लिया। झरिया बाजार में दो युवक 2 हजार के नकली नोट के साथ कपड़े की खरीदारी करने पहुँचा।
दोनो युवक ने एक दुकानदार से कुछ कपड़े खरीदे जिसकी कीमत 465 रुपये थे। युवक ने 2 हजार के नकली नोट उस दुकानदार को दिए। दुकानदार ने 2 हजार के नोट लेकर 465 रुपये काटे और बाकी के रकम उस लड़के को वापस कर दिया। पैसे मिलते ही दोनो युवक दुकान से चलते बने. कुछ देर बाद उस दुकानदार को पता चला कि वो 2 हजार का नोट नकली है।
आनन फानन में उस दुकानदार ने दोनों युवक की खोजबीन शुरू कर दी। कुछ दूरी दोनो युवक उस दुकानदार को मिल गया। फिर क्या था उस दुकानदार ने कानून को अपने हाथ मे लेकर उन दोनों युवक की जमकर धुनाई कर दी और उस दुकानदार ने अपनी सारी रकम लेकर दोनों युवक को छोड़ दिया।