spot_img
spot_img
होमखबरदिनदहाड़े व्यवसायी से एक लाख की छिनतई

दिनदहाड़े व्यवसायी से एक लाख की छिनतई

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

Reported by:बिपिन कुमार 

धनबाद।

धनबाद में इन दिनों आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले एक सप्ताह में धनबाद के सबसे व्यस्तम इलाको में शुमार कोर्ट मोड़ तथा उसके आस पास के क्षेत्रो  में अब तक कई छिनतई की घटनाये सामने आई है. हांलाकि सभी मामलो में पुलिस द्वारा जल्द उद्भेदन की बात कही जाती है पर किसी भी मामले में अब तक उद्भेदन पुलिस नहीं कर सकी है. जबकि छिनतई की घटना अब भी जारी है। 

एक लाख की छिनतई: 

धनबाद थाना क्षेत्र के डीआरएम चौक स्थित देखने को मिला इट भट्टे व्यवसाई अजय किशोर सहाय से 1,00000 रुपये की छिनतई की घटना सामने आई है । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ईट भट्टा व्यवसाय अजय किशोर सहाय को 100000 का चेक बिल्डर के तरफ से दिया गया था। जिसे डीआरएम चौक स्थित एसबीआई शाखा से पैसे निकाल कर घर जाने के क्रम में दो युवकों ने हथियार से प्रहार कर छीन कर रफूचक्कर हो गए। 

ईट भट्टा व्यवसायी किशोर सहाय ने बताया कि छिनतई करने वाले दोनों युवकों में से एक की पहचान हो गई है. फिलहाल भुक्तभोगी अजय किशोर सहाय ने इसकी शिकायत धनबाद थाना में लिखित रूप से की है. जिसके बाद पुलिस घटना  स्थल पर पहुँच मामले की तहकीकात में जुट गई है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!