जामताड़ा।
जामताड़ा के रिहाईशी मोहल्ला न्यू टाउन में अज्ञात युवकों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की है. इस फायरिंग की घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बुलेट और अपाची मोटरसाईकिल पर सवार कुछ युवक मोहल्ले के एक निर्माणाधीन अहाते के अंदर इस घटना को अंजाम दिया है. गोली की आवाज सुनकर जब लोग घर से निकले तो युवक वहां से चले गए.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि घटना के पीछे क्या कारण है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।