जामताड़ा।
जामताड़ा के नारायणपुर, नाला और कुंडहित प्रखंड में मनरेगा योजनाओं के जनसुनवाई में व्यापक अनियमितताएं सामने आई है।
सोशल ऑडिट टीम ने जन सुनवाई के दौरान नारायणपुर प्रखंड में 17 लाख रुपए के हेराफेरी और नाला प्रखंड में मृत व्यक्ति के नाम पर भी रुपए के निकासी का मामला पाया है। नारायणपुर प्रखंड के मिरगा गांव के योजनाओं के ऑडिट के क्रम में 17 लाख रुपए के बिल वाउचर सोशल ऑडिट टीम को नहीं मिल पाया है. वही कई बकरी शेड निर्माण के लिए राशि की निकासी कर ली गई है. लेकिन योजना सर जमीन पर बना ही नहीं।
इसी तरह कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर, भेलुवा और नगरी पंचायत में भी काफी संख्या में अनियमितताएं सामने आई है। कुंडहित पंचायत में ऑडिट के दरमियान 15 लाख के अधिक निकासी का मामला सामने आया है. नाला प्रखंड के चकनयापाड़ा पंचायत में हेमलाल मुर्मू नामक मृत व्यक्ति के नाम पर 5040 रूपये की निकासी की गई है।
इन अनियमितताओं को लेकर सोशल ऑडिट टीम ने बीडीओ, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत सेवक को जुर्माना किया है।