spot_img
spot_img

पत्नी से था अवैध संबंध तो पति ने कर दी हत्या, मिली थी सर कटी लाश


गोड्डा।

गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के बेलटिकरी गाँव में विगत 24 जनवरी को सरकटी लाश पुलिस द्वारा बरामद की गयी थी. जिसकी पहचान डोमन मंडल के रूप में हुई थी.

रविवार को डोमन मंडल का सर भी महगामा पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया .इस मामले का आज पुलिस ने उद्भेदन पूरी तरह से कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने आज अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया .मामला अवैध सम्बन्ध से जुड़ा हुआ था.

मृतक डोमन मंडल का सीताराम मंडल की पत्नी से अवैध सम्बन्ध था. जिसकी वजह से सीताराम और पटवारी मुर्मू ने मिलकर डोमन मंडल की हत्या कर दी थी .घटना में प्रयुक्त गमछा और डभिया भी पुलिस ने बरामद कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!