देवघर।
एक बार फिर बाबानगरी दौड़ी. बड़ी संख्या में युवक, युवतियां और महिलाएं घर से बाहर निकलीं और उड़ान-2019 में हिस्सा लिया.
इनर व्हील क्लब और रोटरी क्लब द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित दौड़, उड़ान की शुरूआत सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनुकांत दुबे ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया.
देवघर काॅलेज से के के एन स्टेडियम तक दौड़ का आयोजन हुआ. सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनुकांत दुबे भी युवतियों का हौसला अफजायी करने के लिए दौड़ में शामिल हुईं.
उड़ान में अव्वल आये महिला प्रतिभागियों को सांसद और उनकी पत्नी के हाथों पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह के के एन स्टेडियम में आयोजित था.
अनुकांत दुबे ने कहा कि इस साल उड़ान में पिछले साल के मुकाबले महिलाओं की सहभागिता बहुत ज़्यादा है. जिस समाज में महिलायें आगे बढ़ कर समाज निर्माण के बारे में सोंचती हैं, वह समाज प्रगतिशील होता है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब देवघर महानगरों की तरह मज़बूत होगा।
वहीं, उड़ान कार्यक्रम के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब पूरा आयोजन हंगामे की भेंट चढ़ते-चढ़ते बचा. दरअसल, के के एन स्टेडियम में युवकों ने विजेता के चयन को लेकर विरोध शुरू कर दिया. और फिर से दौड़ कराने की मांग करने लगे.
मामला बिगड़ता देख सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने मोर्चा संभाला और युवाओं को समझाने की कोशिश के साथ-साथ लड़कों के लिए फिर से दौड़ कराने का आश्वासन दिया. जो फरवरी माह में आयोजित होगा. तब जाकर हंगामा शांत हुआ.